Breaking News

ZERO FATALITY DISTRICT की दिशा में शाहजहाँपुर पुलिस का सख्त एक्शन पुलिस लाइन में सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना नियंत्रण को लेकर विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 20 जनवरी 2026।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में 20 दिसंबर 2025 को सम्पन्न हुई उच्चस्तरीय सड़क सुरक्षा बैठक में प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद शाहजहाँपुर को ZERO FATALITY DISTRICT (ZFD) के रूप में विकसित करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन शाहजहाँपुर में सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना नियंत्रण को लेकर एक विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक नगर देवेन्द्र कुमार ने की। इस दौरान जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों, समस्त थानों की कार्यप्रणाली, क्रिटिकल कोरिडोर टीम (CCT) की प्रगति तथा विभिन्न विभागीय उत्तरदायित्वों की गहन समीक्षा की गई।

बैठक में 01 जनवरी 2026 से 18 जनवरी 2026 के मध्य जनपद में घटित सभी सड़क दुर्घटनाओं का विश्लेषण प्रस्तुत किया गया। इसमें दुर्घटनाओं के कारण, समय, स्थान, मृतक एवं घायल व्यक्तियों की स्थिति तथा पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की विस्तृत जानकारी शामिल रही। साथ ही जनपद में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स, संवेदनशील मार्गों एवं क्रिटिकल कोरिडोर की स्थिति की समीक्षा करते हुए दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक उपायों पर चर्चा की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने सभी थाना प्रभारियों एवं CCT टीम को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा के प्रति चल रहे अभियानों को और अधिक प्रभावी बनाया जाए। उन्होंने प्रमुख मार्गों पर दृश्यमान पुलिसिंग, नियमित गश्त, प्वाइंट ड्यूटी तथा यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ब्लैक स्पॉट्स पर चेतावनी संकेतक, रिफ्लेक्टर, प्रकाश व्यवस्था एवं गति नियंत्रण जैसे सुधारात्मक उपायों को शीघ्र पूरा करने पर विशेष बल दिया गया।

बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि सड़क सुरक्षा केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें आमजन की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। इस उद्देश्य से स्कूलों, कॉलेजों, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों, वाहन चालकों एवं परिवहन संगठनों के माध्यम से व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। सोशल मीडिया एवं अन्य जनसंपर्क माध्यमों से यातायात नियमों के पालन को लेकर प्रेरक संदेश प्रसारित करने पर भी बल दिया गया।

इसके अतिरिक्त दुर्घटना की स्थिति में ‘गोल्डन आवर’ के महत्व को रेखांकित करते हुए पुलिस, डायल-112 एवं एम्बुलेंस सेवाओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए, ताकि घायलों को समय पर चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जा सके। प्रत्येक दुर्घटना की जांच को समयबद्ध, निष्पक्ष एवं तथ्यों पर आधारित ढंग से पूर्ण करने पर भी जोर दिया गया।

बैठक के अंत में यह संकल्प दोहराया गया कि जनपद शाहजहाँपुर को सड़क दुर्घटनाओं से मुक्त एवं ZERO FATALITY DISTRICT बनाने की दिशा में पुलिस विभाग पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य करता रहेगा। सभी थाना प्रभारियों एवं CCT टीम को आगामी समीक्षा बैठक तक निर्धारित कार्ययोजना के अनुरूप प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।



Post a Comment

0 Comments