माछरा मेरठ। तशरीफ़ अली शुक्रवार 19 दिसम्बर 2024 को सी.एस.सी.माछरा पर अध्यापक शिक्षा मित्र आशा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एएनएम द्वारा उत्तर प्रदेश फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं तथा शिक्षकों में प्रेरणा के निर्धारकों का आकलन श्री अल्ताफ अली मंडलीय स्वास्थ्य अधिकारी मेरठ। तथा डॉ.श्रीमती नीलम मेडिकल कॉलेज मेरठ। ने सभी से ऑनलाइन चेकलिस्ट द्वारा कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ माछरा चिकित्सा अधिक्षक डॉ.श्री तरुण राजपूत जी द्वारा किया गया। धीरज सिंह सहायक शोध अधिकारी ने स्वच्छता व स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां दी WHO से बिलाल अहमद मॉनिटर ने टीकाकरण तथा बाल स्वास्थ्य पोषण पर विस्तृत चर्चा की डॉ नीलम व अल्ताफ अली जी निपुण भारत मिशन पर विस्तृत जानकारी ली गई। प्रेरणा ऐप प्रेरणा तालिका आदि पर भी चर्चा की गई इस दौरान डॉ राजन बी.पी.एम माछरा सालिनी,नसीम खातून,तशरीफ़ अली,गौरव विशिष्ट फार्मासिस्ट शबाना बी.एम.सी सुनीता बी.सी.पी.एम तथा आशा आंगनबाड़ी ए.एन.एम व अध्यापक गण आदि मौजूद रहे।
0 Comments