![]() |
| मृतक बिमलेश उर्फ मुन्ना (फाइल फोटो) |
ब्यूरो रिपोर्ट कल्लू उर्फ रजनीश, लखनऊ ✍️
मलिहाबाद थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। लखनऊ–हरदोई मुख्य मार्ग पर लक्की धर्मकांटा व नर्सरी के सामने सड़क पार करते समय एक युवक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही मलिहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक तौर पर मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी, जिसके बाद पुलिस ने आमजन से पहचान कराने की अपील की थी।
बाद में मृतक की पहचान हो गई। मृतक का नाम बिमलेश उर्फ मुन्ना बताया गया है। वह स्वर्गीय कमलेश रावत का पुत्र था और ग्राम बेलवा, थाना काकोरी, जनपद लखनऊ का निवासी था।
पुलिस के अनुसार, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है तथा अज्ञात वाहन की तलाश जारी है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
लखनऊ
0 Comments