स्टेट ब्यूरो हेड योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश ✍️
लखनऊ के अलीगंज स्थित उत्तर प्रदेश के अपर महाधिवक्ता श्री विनोद शाही के आवास पर आज शोक का माहौल रहा। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने उनके दिवंगत पुत्र जयंत शाही के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए आवास पहुंचकर पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया और इस असमय हुए निधन को अत्यंत दुखद बताया। उन्होंने कहा कि जयंत शाही का निधन परिवार के साथ-साथ समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति है। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।
इस दौरान आवास पर बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी, विधि जगत से जुड़े लोग और गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे, जिन्होंने दिवंगत जयंत शाही को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूरे वातावरण में शोक और संवेदना का भाव देखने को मिला।
लखनऊ
0 Comments