ब्यूरो रिपोर्ट अमित गुप्ता सीतापुर
सीतापुर: रेउसा थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बिसवां-रेउसा मार्ग पर कान्तापुरवा के पास तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ई-रिक्शा पर सवार कौवा खेड़ा निवासी बर्तन व्यापारी रंजीत (पुत्र कमलेश) और रिक्शा चालक जिया लाल (पुत्र रामराज) की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद भागा डंपर, ई-रिक्शा पर चढ़ा
स्थानीय लोगों के मुताबिक, टक्कर के बाद डंपर चालक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इसी दौरान वह ई-रिक्शा पर ही चढ़ गया। इससे रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों सवारों की दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस ने डंपर कब्जे में लिया, चालक फरार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। वहीं, हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। रेउसा थाने के प्रभारी निरीक्षक हनुमंत तिवारी ने बताया कि डंपर को कब्जे में ले लिया गया है और फरार चालक की तलाश जारी है।
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है। शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर ओवरस्पीडिंग रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके।
0 Comments