योगेन्द्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को उस समय बड़ी सफलता मिली जब थाना कटरा पुलिस ने तीन तस्करों को 110 ग्राम स्मैक के साथ धर दबोचा। यह कार्यवाही क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी के निर्देश, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक थाना कटरा की अगुवाई में गठित पुलिस टीम ने यह सराहनीय कार्य किया।
दिनांक 07 अप्रैल 2025 को थाना कटरा पुलिस टीम क्षेत्र में अपराध नियंत्रण व संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में गश्त पर थी। तभी मुखबिर से मिली सटीक सूचना पर शाम 7:21 बजे, हुलास नगला ओवर ब्रिज के नीचे दबिश देकर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान कुल 110 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसे प्लास्टिक की पन्नियों में छिपाया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण:
गिरफ्तारी का स्थान व समय:
हुलास नगला ओवर ब्रिज के नीचे, थाना कटरा क्षेत्र
दिनांक: 07.04.2025 | समय: 19:21 बजे
बरामदगी:
पंजीकृत अभियोग:
अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। थाना कटरा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
0 Comments