शाहजहांपुर।
सीनियर जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन, शाहजहांपुर द्वारा आज 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ पत्रकारों की गंभीर समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया। ज्ञापन में वरिष्ठ पत्रकारों की सामाजिक, आर्थिक एवं स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों को प्रमुखता से उठाया गया।
एसोसिएशन ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि 60 वर्ष से अधिक आयु के अनेक वरिष्ठ पत्रकार आज भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। मीडिया संस्थानों द्वारा लंबे समय तक सेवा देने के बावजूद उन्हें बिना किसी आर्थिक सहायता के सेवानिवृत्त कर दिया जाता है, जिसके बाद आर्थिक अभाव में उनका जीवन अत्यंत कठिन हो जाता है। पत्रकारों ने अपने जीवन का बहुमूल्य समय समाज सेवा, जनहित और लोकतंत्र की मजबूती के लिए समर्पित किया, किंतु जीवन के अंतिम पड़ाव में उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध नहीं हो पाते।
इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एसोसिएशन ने मांग की कि वरिष्ठ पत्रकारों के लिए स्पष्ट मानक तय किए जाएं तथा उत्तर प्रदेश में बिहार राज्य की तर्ज पर मान्यता की बाध्यता समाप्त कर समाचार पत्रों में नियुक्ति के आधार पर वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन सुविधा प्रदान की जाए। एसोसिएशन ने यह भी कहा कि वर्तमान व्यवस्था में मान्यता केवल संवाददाताओं को मिलती है, जबकि डेस्क पर कार्य करने वाले पत्रकार इससे वंचित रह जाते हैं।
इसके अतिरिक्त ज्ञापन में मांग की गई कि सभी वरिष्ठ पत्रकारों को 10 लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, रेल एवं बस में निःशुल्क यात्रा सुविधा, तथा पहचान सुनिश्चित करने के लिए मास्टर प्रेस कार्ड जारी किए जाएं। साथ ही सरकार की आवास योजनाओं में भी मान्यता की बाध्यता समाप्त कर सभी वरिष्ठ पत्रकारों को लाभ दिए जाने की मांग की गई।
एसोसिएशन ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो संगठन को आंदोलन का मार्ग अपनाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, महामंत्री रमेश शंकर पाण्डेय, कोषाध्यक्ष कुलदीप दीपक सहित ओंकार मनीषी, राजेंद्र बाबा, आरिफ सिद्दीकी, शिव प्रसाद बर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव, रवींद्र सिंह, योगेंद्र यादव एवं अन्य वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे।
0 Comments