योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। साइबर अपराध के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना साइबर क्राइम शाहजहांपुर पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए एक पीड़ित को ऑनलाइन ठगी में गंवाई गई ₹12,82,371 (बारह लाख बयासी हजार तीन सौ इकहत्तर रुपये) की पूरी रकम वापस दिलाने में सफलता प्राप्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 02 जनवरी 2025 को श्री जान्सन पटेल पुत्र श्री प्रमोद कुमार वर्मा, निवासी रौतापुर कलां, थाना खुटार ने थाना साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई थी कि इंश्योरेंस निवेश पर अधिक ब्याज दिलाने के नाम पर अज्ञात जालसाजों ने उनसे ₹12.80 लाख की धोखाधड़ी कर ली है।
शिकायत पर थाना साइबर क्राइम में मु0अ0सं0 01/2025, धारा 318(4) बीएनएस व 66डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना निरीक्षक श्री इन्द्रपाल सिंह को सौंपी गई।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी अपराध की निगरानी तथा प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम के नेतृत्व में टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए संबंधित बैंक खातों की जानकारी प्राप्त कर उन्हें फ्रीज कराया। तत्पश्चात प्रभावी समन्वय स्थापित कर संपूर्ण धनराशि को पीड़ित के खाते में सकुशल वापस कराया गया।
वादी जान्सन पटेल ने धनराशि प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए पुलिस टीम के कार्य की प्रशंसा और आभार प्रकट किया है।
पुलिस विभाग ने आमजन से अपील की है कि साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई संभव हो सके।
0 Comments