शाहजहाँपुर।
सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक (पुरुष/महिला शाखा) (प्राथमिक) परीक्षा-2025 का आयोजन जनपद शाहजहाँपुर में 17 जनवरी 2026 (शनिवार) को दो पालियों में शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। परीक्षा प्रथम पाली में प्रातः 09:00 बजे से 11:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपरान्ह 03:00 बजे से 05:00 बजे तक आयोजित की गई।
परीक्षा के लिए जनपद में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सभी केंद्रों पर सुरक्षा, अनुशासन एवं परीक्षा संचालन की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं।
जनपद में कुल 5280 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से
परीक्षा का आयोजन राजकीय इण्टर कॉलेज खिरनीबाग, सायं महिला इण्टर कॉलेज सदर बाजार, इस्लामिया इण्टर कॉलेज जेल रोड, देवी प्रसाद इण्टर कॉलेज, सायं महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, श्री हरकुमार पाठक कन्या इण्टर कॉलेज, जनता इण्टर कॉलेज, स्वामी शुकदेवानन्द कॉलेज, राजकीय पॉलिटेक्निक एवं जी०ए० कॉलेज सहित अन्य निर्धारित केंद्रों पर किया गया।
प्रशासन द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा की शुचिता बनाए रखने, नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई थी। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा पूर्णतः शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं नियमानुसार संपन्न हुई।
0 Comments