योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। साइबर अपराध के मामलों में संलिप्त एक अन्तरजनपदीय शातिर ठग को शाहजहांपुर पुलिस, एसओजी और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने हरदोई चौराहे से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह आईटी एक्ट व बीएनएस की गंभीर धाराओं में वांछित चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशानुसार, चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना रामचन्द्र मिशन, एसओजी एवं सर्विलांस सेल की टीम ने यह कार्यवाही की।
गिरफ्तार अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र भगवानदास, निवासी ग्राम सीसई, थाना पालीमुकीमपुर, जिला अलीगढ़ है। उसे दिनांक 10 अप्रैल 2025 को समय 11:30 बजे हरदोई चौराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पर मु0अ0सं0 218/24 धारा 318(4), 336(3), 338, 340(2) बीएनएस तथा 66B, 66C आईटी एक्ट थाना रामचन्द्र मिशन में मुकदमा दर्ज है।
पूछताछ में अभियुक्त ने किया चौंकाने वाला खुलासा
सुनील कुमार ने बताया कि उसने अपने साथी रमेश के साथ मिलकर 27 जुलाई 2024 को वादी राममोहन गुप्ता के मोबाइल नम्बर को पोर्ट कर फर्जीवाड़ा किया था। मोबाइल नम्बर अपने आधार पर पोर्ट कराने के बाद, उसका उपयोग कर बरेली व फरीदपुर के जनसेवा केन्द्रों से ₹1,03,000 की नकद निकासी की गई थी। इनमें से ₹10,000 उसने अपने साथी रमेश को दिए और शेष राशि स्वयं खर्च कर दी।
उसके पास वर्तमान में कोई धनराशि शेष नहीं है, और वह कई जिलों में विभिन्न धाराओं में वांछित है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी:
शाहजहांपुर पुलिस की यह कार्रवाई साइबर ठगी के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
0 Comments