लखनऊ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा और मतदाता सूची को अधिक पारदर्शी व त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से 18 जनवरी, रविवार को एक बार फिर प्रदेश के सभी बूथों पर बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) उपस्थित रहेंगे। इस दौरान सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक प्रकाशित आलेख्य मतदाता सूची का वाचन (पढ़कर सुनाना) किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वाचन के दौरान उन मतदाताओं के नाम भी पढ़कर सुनाए जाएंगे, जो मृतक, अनुपस्थित, दोहरी प्रविष्टि, स्थानांतरित होने या गणना प्रपत्र पर हस्ताक्षर कर बीएलओ को वापस न देने के कारण आलेख्य मतदाता सूची में शामिल नहीं हो सके हैं।
उन्होंने प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे 06 जनवरी 2026 को प्रकाशित आलेख्य मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांच लें। यदि किसी मतदाता का नाम सूची में नहीं है, तो वह घोषणा पत्र सहित फॉर्म-6 भरकर अपने संबंधित बीएलओ को उपलब्ध करा सकता है। इसके अतिरिक्त ECINET या voters.eci.gov.in पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा भी उपलब्ध है।
मतदाता सूची में दर्ज विवरणों में किसी भी प्रकार की त्रुटि के सुधार के लिए फॉर्म-8 भरा जा सकता है। साथ ही किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है कि कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची से वंचित न रहे। लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक योग्य नागरिक की सहभागिता आवश्यक है और इसी उद्देश्य से यह अभियान निरंतर चलाया जा रहा है।
0 Comments