योगेन्द्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में जनपद शाहजहांपुर में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रोजा पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री देवेंद्र कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्री प्रयांक जैन के पर्यवेक्षण में थाना रोजा पुलिस की टीमों ने छापेमारी कर मा0 न्यायालय शाहजहांपुर द्वारा उद्घोषित चार NBW वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
इन अभियुक्तों के विरुद्ध मा0 न्यायालय द्वारा क्रमशः वाद संख्या 7946/23, 7482/22, 728/24 एवं 9511/23 में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। पुलिस ने प्रभावी छापेमारी करते हुए सभी को उनके ठिकानों से दबोच लिया और उन्हें मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर विधिक कार्यवाही शुरू की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण:
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
थाना रोजा पुलिस की इस कार्यवाही से स्पष्ट है कि जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध पुलिस का अभियान तेज गति से जारी है। न्यायालय से उद्घोषित वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी से कानून व्यवस्था को मजबूती मिली है।
0 Comments