Hot Posts

6/recent/ticker-posts

परिवार परामर्श केंद्र में 5 मामलों की सुनवाई, 1 दंपति को आपसी सहमति से किया गया विदा

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 07 अप्रैल 2025 को पुलिस लाइन, शाहजहांपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र में सुनवाई आयोजित की गई। इस दौरान कुल 5 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई, जिसमें से 1 दंपति को आपसी सहमति से विदा किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना खुटार क्षेत्र के एक दंपति, जिनकी शादी लगभग 9 वर्ष पूर्व हुई थी, के बीच कुछ समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। मामले को सुलझाने के उद्देश्य से दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया। सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों में संवाद कराया गया और उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया गया। वार्ता सफल रही और दोनों ने एक साथ रहने का निर्णय लिया। आपसी सहमति से समझौता कर दंपति को परिवार परामर्श केंद्र से विदा किया गया।

इस अवसर पर महिला उप निरीक्षक मधु यादव, महिला मुख्य आरक्षी पूनम मिश्रा, लक्ष्मी रानी, महिला आरक्षी मोनिका रानी, मोनिका कुमारी एवं करुणा की विशेष भूमिका रही। सभी ने पूरे धैर्य एवं संवेदनशीलता के साथ मामलों की सुनवाई में सहभागिता निभाई।

पुलिस विभाग द्वारा संचालित परिवार परामर्श केंद्र दांपत्य जीवन में उत्पन्न विवादों के समाधान हेतु एक सराहनीय पहल बनकर उभरा है, जहां सामाजिक समरसता के साथ समस्याओं का समाधान खोजा जाता है।



Post a Comment

0 Comments