योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर, 02 अप्रैल 2025। उत्तर प्रदेश विधानसभा भवन, लखनऊ में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के माई भारत पहल के तहत नेहरू युवा केंद्र संगठन उत्तर प्रदेश और एनएसएस द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा संसद 2025 का भव्य आयोजन 28 और 29 मार्च को संपन्न हुआ।
इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में जनपद शाहजहांपुर के ग्राम आटा खुर्द निवासी ललित हरि मिश्रा का भी चयन हुआ। उन्होंने सदन में "संविधान के 75 वर्ष : अधिकारों, कर्तव्यों और प्रगति की यात्रा" विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके अलावा, उन्होंने देश के विभिन्न समसामयिक और महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी अपनी राय रखी, जिससे सदन में उनकी प्रस्तुतियों को सराहा गया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित कई गणमान्य लोग रहे उपस्थित
युवा संसद के उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, युवा कल्याण विभाग के मंत्री गिरीश चंद्र यादव, राज्य निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन उ०प्र० महेंद्र सिंह सिसोदिया, राज्य संपर्क अधिकारी डॉ. मंजू सिंह, और जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र शाहजहांपुर मयंक भदौरिया सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न जिलों से आए युवा प्रतिभागियों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए, जिसमें लोकतंत्र, संविधान, राष्ट्र की प्रगति और युवा शक्ति की भूमिका जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
समापन समारोह में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री रहे मुख्य अतिथि
29 मार्च को हुए समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, और निर्णायक मंडल के सदस्य विधायक अनुपमा जायसवाल, विधायक नीरज बोरा और सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान उपस्थित रहे।
समापन समारोह के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियों को सम्मानित किया गया, और कार्यक्रम के उद्देश्यों एवं निष्कर्षों पर विस्तृत चर्चा की गई। यह युवा संसद न केवल युवाओं को लोकतंत्र और संविधान की गहरी समझ प्रदान करने का मंच बना, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय और सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता के साथ अपनी आवाज बुलंद करने का अवसर भी दिया।
ललित हरि मिश्रा की इस उपलब्धि से जनपद शाहजहांपुर का मान बढ़ा है।
0 Comments