योगेन्द्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत थाना तिलहर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। तिलहर पुलिस टीम ने दो सट्टा संचालकों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर उनके पास से 35,510 रुपये नकद व तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी थाना तिलहर पुलिस द्वारा 23 अप्रैल की रात करीब 9:50 बजे पुराना बस अड्डा, कस्बा तिलहर से की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी और मौके से दो व्यक्तियों को सट्टा खेलते हुए धर दबोचा।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
बरामद सामान:
इस संबंध में थाना तिलहर पर मु०अ०सं० 186/25, धारा 13 जी जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
तिलहर पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्रीय लोगों ने सराहा है और पुलिस अधीक्षक के निर्देशों में अपराध नियंत्रण के प्रति तत्परता को एक मजबूत कदम माना है।
0 Comments