योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। जिले की थाना कांट पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मु0अ0सं0 86/2025 धारा 108/351(3) बीएनएस में वांछित चल रहे आरोपी ज्ञानेश दीक्षित उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह गिरफ्तारी अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के दिशा-निर्देशन में चल रहे इस विशेष अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कांट के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया।
गिरफ्तार अभियुक्त
मामले का संक्षिप्त विवरण:
वर्ष 2025 में दर्ज कराए गए मुकदमे के अनुसार, अभियुक्त ज्ञानेश व उसके साथियों ने एक युवती को प्रेमजाल में फंसा कर शादी के लिए मानसिक दबाव बनाया। इस उत्पीड़न से परेशान होकर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके पश्चात वादी द्वारा कार्यवाही किए जाने पर अभियुक्तों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी।
पंजीकृत अभियोग:
अपराधिक इतिहास:
अभियुक्त के विरुद्ध उपरोक्त प्रकरण में ही आपराधिक इतिहास दर्ज है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
0 Comments