शाहजहांपुर। उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के तहत दिनांक 10.05.2025 (शनिवार) को राश्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। आगामी राश्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु माननीय जनपद न्यायाधीष/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहांपुर श्री विष्णु कुमार शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया गया।
इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहांपुर/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि उक्त वाहन आज दिनांक 05.05.2025 से दिनांक 09.05.2025 के मध्य जनपद के विभिन्न तहसील और क्षेत्रों में जाकर राश्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार करेगा। इस प्रचार प्रसार कार्य के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहांपुर में कार्यरत पैरा लीगल वालंटियर्स को नामित किया गया है।
इस मौके पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव, अपर जिला जज श्री सुदीप कुमार जायसवाल, श्री आशीष वर्मा, श्रीमती गरिमा सिंह, श्रीमती लवी यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती ज्योति अग्रवाल तथा अन्य न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसके अलावा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टाफ व अन्य कर्मचारीगण भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
0 Comments