Breaking News

माल थाना क्षेत्र में बड़ी चोरी, मकान में घुसकर लाखों के जेवर और नकदी ले उड़े चोर

 

ब्यूरो रिपोर्ट – कल्लू उर्फ रजनीश | लखनऊ ✍️


लखनऊ। थाना माल क्षेत्र के ग्राम बेलविरवा मजरा हसनापुर में बीती रात एक सनसनीखेज चोरी की घटना सामने आई है। पीड़ित विनोद पुत्र रघुनाथ पासी के मकान में घुसकर अज्ञात समय में ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर ली गई, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

पीड़ित के अनुसार उनके मकान के पीछे की दीवार गिर गई थी, जिसके चलते वह अपनी जमीन पर नवीन दीवार निर्माण कराना चाहते थे। इसी को लेकर पहले से ही पड़ोसियों से विवाद चल रहा था और निर्माण कार्य में बाधा डाली जा रही थी।

दिनांक 12/13 जनवरी 2026 की रात, जब पूरा परिवार सो रहा था, उसी दौरान कमलेश, किशोर (पुत्रगण भगवानदीन) और शिवलाल पुत्र दुलारे कथित तौर पर पीछे के रास्ते से मकान में घुसे। आरोप है कि उन्होंने कमरे का ताला तोड़ा, बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे कीमती सामान और नकदी चुरा ली।

चोरी गए सामान का विवरण

पीड़ित ने बताया कि चोरी में शामिल है—

  • सोने की झुमकी (1 जोड़ी)
  • सोने का बेसर
  • 5 पत्ती सोने की माला
  • सोने का लॉकेट
  • सोने के टॉप्स (1 जोड़ी)
  • सोने की हाय
  • चांदी की कमर करघनी (2)
  • चांदी की पायल (100 ग्राम)
  • पुत्री की चांदी की पायल (2 जोड़ी)
  • चांदी के खगोड़े (2 जोड़ी)
  • ₹50,000 नकद, जो निर्माण कार्य के लिए रखे गए थे

सुबह घटना की जानकारी होते ही पीड़ित ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, मुआयना किया और थाने में लिखित तहरीर देने को कहा।

पीड़ित का कहना है कि इस घटना से उन्हें भारी आर्थिक क्षति पहुंची है और उन्होंने थाना माल में प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस से कार्रवाई की मांग

पीड़ित ने प्रशासन से अपील की है कि—

  • घटना का शीघ्र खुलासा किया जाए
  • चोरी गया सामान बरामद कराया जाए
  • दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। क्षेत्रवासियों ने भी चोरी की बढ़ती घटनाओं पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments