Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर: परिवार परामर्श केंद्र में 7 मामलों की सुनवाई, 1 दंपति को किया गया विदा

ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में आज दिनांक 05 मई 2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 7 पारिवारिक विवादों की पत्रावलियों पर सुनवाई की गई, जिसमें एक दंपति के बीच सफल समझौता कराकर उन्हें ससम्मान विदा किया गया।

थाना तिलहर क्षेत्र के एक दंपति, जिनकी शादी लगभग दो वर्ष पूर्व हुई थी, के बीच कुछ समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। इस मामले में दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र बुलाकर आमने-सामने बैठाकर वार्ता कराई गई। दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने के पश्चात उन्होंने आपसी सहमति से साथ रहने का निर्णय लिया और सुलह कर ली। इसके बाद दंपति को ससम्मान घर भेज दिया गया।

इस परामर्श कार्यक्रम में प्रभारी उप निरीक्षक मधु यादव, महिला आरक्षी मोनिका, महिला आरक्षी करुणा, महिला आरक्षी मोनिका कुमारी तथा आरक्षी सौरभ आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

शाहजहांपुर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह परामर्श केंद्र पारिवारिक विवादों के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो समाज में शांति और समरसता कायम रखने में सहयोगी बन रहा है।

Post a Comment

0 Comments