ब्यूरो चीफ: योगेन्द्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर के थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी के एक महत्वपूर्ण मुकदमे में वांछित चल रहे शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से चोरी का माल भी बरामद किया गया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई।
पुलिस टीम ने दिनांक 13 मई 2025 को सायं लगभग 7:43 बजे बारा खां की कब्रिस्तान के पीछे से पवन पुत्र अर्जुन निवासी ग्राम गढ़ी गाडीपुरा, थाना रामचन्द्र मिशन, जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया। यह अभियुक्त थाना रामचन्द्र मिशन पर दर्ज मु.अ.सं. 91/25 धारा 305/115(2)/352/317(2) बीएनएस में वांछित चल रहा था। अभियुक्त के कब्जे से चोरी का सामान—02 स्क्रैव सल्फ (रिम) व एक इन्टीनेटर—बरामद हुआ। इसके आधार पर मामले में धारा 317(2) की बढ़ोत्तरी की गई है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास अत्यंत गंभीर
गिरफ्तार अभियुक्त पवन पर जनपद के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में 14 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, जुआ अधिनियम और चोरी से संबंधित मुकदमे शामिल हैं। इन मुकदमों में थाना कोतवाली, रामचन्द्र मिशन, रोजा और सदर बाजार शामिल हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक: श्री धर्मेन्द्र कुमार
- उप निरीक्षक: श्री विमल सिंह
- हेड कांस्टेबल: अवधेश कुमार
- पीआरडी जवान: अवनीश
थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस की यह कार्रवाई अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने की दिशा में एक प्रभावशाली कदम मानी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिए टीम की सराहना की है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान को निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
0 Comments