ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर में युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने हेतु शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय निशुल्क ऋण आवेदन कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प का आयोजन जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और अपने ऋण आवेदन पत्र भरवाए।
कैम्प सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला, जिसमें युवाओं को न केवल ऋण आवेदन की निशुल्क सुविधा दी गई, बल्कि उद्यम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी पूरी तरह मुफ्त कराई गई। इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों ने युवाओं को योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी भी प्रदान की।
शिविर के दौरान जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने स्वयं कैम्प का निरीक्षण किया और विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए योजना के अधिकतम लाभार्थियों तक पहुंचने की बात कही। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाकर अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करें।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत पात्र युवाओं को अधिकतम 5 लाख रुपये तक का ऋण बिना ब्याज और बिना गारंटी के दिया जाता है। साथ ही परियोजना लागत का 10 प्रतिशत या अधिकतम 50,000 रुपये (जो भी कम हो) की सब्सिडी भी प्रदान की जाती है। योजना का लाभ उठाने के लिए युवाओं की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा उनके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कौशल प्रशिक्षण प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है।
आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को शैक्षिक योग्यता (न्यूनतम आठवीं पास), आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो तथा (यदि लागू हो) जाति प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज साथ लाने होंगे।
जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र, शाहजहांपुर ने जानकारी दी कि इच्छुक युवा अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं या मोबाइल नंबर 9452529053 एवं 8303098010 पर संपर्क कर सकते हैं।
शाहजहॉपुर
0 Comments