Breaking News

पुलिस मुठभेड़ में रेप का आरोपी अशरफ गिरफ्तार, तमंचा व बाइक बरामद

ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। निगोही थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक साहसिक कार्रवाई करते हुए बलात्कार के मामले में वांछित अभियुक्त अशरफ को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस, मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद की है। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी के अनुसार, 3 मई को एक महिला की तहरीर पर अशरफ पुत्र अरशद निवासी ग्राम इनायतपुर थाना निगोही के खिलाफ थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 229/2025 धारा 64(1)/351(3) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट के तहत बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक निगोही विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।

5 मई को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने अभियुक्त को ग्राम तालगांव रोड स्थित धुल्लिया मोड़ के पास घेर लिया। खुद को घिरा देख अशरफ ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायर किया, जिससे आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।

अभियुक्त के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस, एक कारतूस नाल में फंसा हुआ, एक मोबाइल फोन NARZO और एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल बरामद की गई।

मुठभेड़ के संबंध में थाना निगोही पर अभियुक्त के खिलाफ एक और मुकदमा संख्या 231/2025 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अशरफ का आपराधिक इतिहास भी है। उस पर पहले से ही मारपीट और दहेज उत्पीड़न से जुड़े कई मामले दर्ज हैं, जिनमें वर्ष 2019 व 2023 के मुकदमे शामिल हैं।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह के अलावा उप निरीक्षक इरफान अली, रामायण सिंह, ऋषिपाल सिंह, मोहित कुमार व कांस्टेबल मोहित भाटी, परिक्षित तेवतिया, अंकित कुमार, रिंकू कुमार शामिल रहे।

पुलिस का कहना है कि इलाज के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

पुलिस टीम को मिलेगा इनाम:

शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक ने इस सराहनीय कार्रवाई के लिए पूरी टीम को ₹10,000 नकद इनाम देने की घोषणा की है।

जनपद पुलिस की इस मुस्तैदी से अपराधियों में खौफ और जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।

Post a Comment

0 Comments