ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहाँपुर
- तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ मोनू उर्फ मंजीत गिरफ्तार
- हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त के खिलाफ पहले से कई संगीन मुकदमे दर्ज
- पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान की बड़ी उपलब्धि
शाहजहाँपुर, 16 मई 2025 – जनपद शाहजहाँपुर में अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना कटरा पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक शातिर अपराधी मोनू उर्फ मंजीत को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, थाना कटरा पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त पर थी, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने समय लगभग 1:33 बजे फीलनगर मोड़ के पास एक अर्द्धनिर्मित प्लॉट से अभियुक्त मोनू उर्फ मंजीत पुत्र रंजीत निवासी मोहल्ला आतिशबाजान, थाना कटरा को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
अभियुक्त के खिलाफ थाना कटरा पर मु.अ.सं. 228/2025 धारा 9(1)(i)/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त का अपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें वर्ष 2021 में चोरी, लूट और जानलेवा हमले के मामले शामिल हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
मोनू उर्फ मंजीत पुत्र रंजीत निवासी मोहल्ला आतिशबाजान, थाना कटरा, जनपद शाहजहाँपुर
बरामदगी:
- 01 अदद तमंचा 315 बोर
- 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
अपराधिक इतिहास:
- मु.अ.सं. 642/2021 धारा 380/411/457 IPC
- मु.अ.सं. 643/2021 धारा 379/411 IPC
- मु.अ.सं. 644/2021 धारा 307 IPC
गिरफ्तारी टीम:
- प्रभारी निरीक्षक जुगुल किशोर पाल
- महिला उपनिरीक्षक अंशु चौधरी
- हे.का. अशोक कुमार
- का. शुभम सिंह
पुलिस द्वारा अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। थाना कटरा पुलिस की इस कार्यवाही को जनपद में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
0 Comments