ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर। आज दिनांक 05.05.2025 को प्रमुख सचिव (कृषि) श्री रविन्द्र ने जनपद का भ्रमण किया और विभिन्न कृषि योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत मृदा नमूना एकत्रीकरण के विशेष अभियान दिवस पर विकासखण्ड भावलखेड़ा की ग्राम पंचायत रहीमपुर में कृषक श्री मदन पाल के खेत से मृदा नमूना संग्रहण कराया। जनपद में इस वर्ष कुल 300 ग्राम पंचायतों में 21,000 मृदा नमूने एकत्र किए जा रहे हैं और आज इस अभियान का चौथा एवं अंतिम चरण था।
इसके अलावा, श्री रविन्द्र ने विकासखण्ड भावलखेड़ा की ग्राम पंचायत ऐठा हुसैनपुर में कृषक श्री धर्मेन्द्र कुमार के खेत पर स्थापित 10 एच॰पी॰ सोलर पम्प का निरीक्षण किया और लाभान्वित कृषक से जानकारी प्राप्त की। इस वर्ष जनपद में 339 सोलर पम्प स्थापित किए गए हैं। प्रमुख सचिव महोदी ने उपस्थित कृषकों से अपील की कि वे वैकल्पिक ऊर्जा के रूप में सोलर पम्प का अधिक से अधिक उपयोग करें और सरकार द्वारा प्रदान किए जा रहे अनुदान का लाभ उठाएं।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने किसानों से योजनाओं के बारे में जानकारी ली और उन्हें योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।
0 Comments