ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
- अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में मिली सफलता
- आबकारी अधिनियम और आईपीसी की गंभीर धाराओं में वांछित थे अभियुक्त
- सभी आरोपियों को उनके निवास स्थान से दबिश देकर किया गया गिरफ्तार
शाहजहांपुर में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व मुकदमों का विवरण इस प्रकार है:
नवल किशोर पुत्र रामशंकर, निवासी ग्राम दनियापुर, थाना रामचन्द्र मिशन, शाहजहांपुर
सोनू पुत्र सरजूलाल, मोनी उर्फ मोनू पुत्र सरजू, और अनुज कुमार पुत्र राजकुमार, तीनों निवासी मोहल्ला गढ़ी गाड़ीपुरा, थाना रामचन्द्र मिशन, शाहजहांपुर
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है तथा अपराधियों में खौफ का माहौल देखा जा रहा है।
0 Comments