ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर के थाना जलालाबाद पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध असलहे के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से एक देशी तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे पूर्व में दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर जनपद में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया।
7 मई 2025 को समय लगभग 11:26 बजे पुलिस टीम ने ग्राम अफतियापुर से करीब 400 मीटर पहले, ग्राम पल्हरई की ओर जाने वाले रास्ते से अभियुक्त रजनीश पुत्र हरपाल (निवासी ग्राम बरई, थाना शमसाबाद, जनपद फर्रुखाबाद) को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
अभियुक्त के खिलाफ थाना जलालाबाद में मु.अ.सं. 236/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
0 Comments