Breaking News

फोन पर महिला को धमकाने वाला दबंग युवक गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था धमकी भरा ऑडियो

ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश 

ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में महिला को फोन पर गाली-गलौज कर बेटी को अगवा करने की धमकी देने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वायरल ऑडियो क्लिप के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी और पीड़िता आपस में रिश्तेदार हैं और उनके बीच पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते आरोपी ने महिला को फोन कर न सिर्फ अभद्र भाषा का प्रयोग किया बल्कि उसकी बेटी को अगवा करने की धमकी भी दी।

इस धमकी भरे ऑडियो की क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई, जिसे गंभीरता से लेते हुए ठाकुरगंज प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय के निर्देशन में एक टीम गठित की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक अवधेश कुमार यादव, उप निरीक्षक मुदित राय, आरक्षी बृजेश कुमार यादव, आरक्षी दीपनारायण और आरक्षी जितेन्द्र सिंह शामिल रहे।

पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले की विधिक कार्रवाई जारी है।

Post a Comment

0 Comments