आब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर में आज दिनांक 31 मई 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर शाहजहांपुर द्वारा थाना कोतवाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर किया गया, जिसमें थाना की समस्त व्यवस्थाओं का सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारी महोदय ने थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, मैस, कम्प्यूटर कक्ष, थाना परिसर एवं कर्मचारी बैरकों का भौतिक भ्रमण कर उनकी स्थिति का जायजा लिया। इसके साथ ही कार्यालय में रखे गए अभिलेखों की जांच की गई तथा उन्हें अद्यावधिक करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने निम्नलिखित दिशा-निर्देश भी जारी किए:
गोष्ठी के दौरान थाना प्रभारी सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पुलिस कार्यशैली में सुधार, शिकायतकर्ताओं से सभ्य व्यवहार एवं उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर विशेष बल दिया गया।
इस निरीक्षण से स्पष्ट है कि शाहजहांपुर पुलिस प्रशासन अपनी आंतरिक व्यवस्थाओं को मजबूत कर जनसेवा में और अधिक पारदर्शिता लाने के प्रयास में लगा हुआ है।
0 Comments