Breaking News

थाना समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक ने सुनीं जनता की समस्याएं, अधिकारियों को दिए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर, 28 जून। पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने शनिवार को थाना बण्डा पर आयोजित थाना समाधान दिवस में आम जनता की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

समाधान दिवस में बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस की सार्थकता तभी है जब पीड़ितों की शिकायतों का सही और समय पर निस्तारण किया जाए।

इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को भी स्पष्ट निर्देश दिए गए कि समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। एसपी ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक का यह कदम आमजन में पुलिस व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़ाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments