स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 04 जुलाई 2025।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के कुशल निर्देशन में परिवार परामर्श केंद्र, पुलिस लाइन शाहजहांपुर में शुक्रवार को पारिवारिक विवादों के निस्तारण हेतु 12 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई। इस दौरान दो दंपत्तियों को आपसी सहमति से विदा किया गया, जिनके बीच लंबे समय से मतभेद चले आ रहे थे।
पहला मामला: सात वर्षों से विवाहित दंपत्ति में सुलह
थाना कोतवाली क्षेत्र के एक दंपत्ति, जिनकी शादी को लगभग 7 वर्ष हो चुके हैं, के बीच पति द्वारा शराब पीकर मारपीट करने और दूसरी महिला से फोन पर बात करने को लेकर विवाद चल रहा था। पत्नी बीते 4 माह से मायके में रह रही थीं।
दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया, जहां आपसी बातचीत और समझाइश के बाद दोनों एक-दूसरे के साथ रहने को तैयार हो गए और आपसी सहमति से समझौता कर लिया गया। केंद्र से दोनों को एक साथ विदा किया गया।
दूसरा मामला: जुए की आदत बनी विवाद की जड़
थाना कटरा क्षेत्र के एक दंपत्ति, जिनकी शादी को 12 वर्ष हो चुके हैं, के बीच पति की जुआ खेलने की आदत को लेकर विवाद चल रहा था। पत्नी पिछले 20 दिन से मायके में रह रही थी।
परामर्श केंद्र में दोनों की काउंसलिंग कराई गई, जहां दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से समझौता किया, जिसके बाद उन्हें भी परामर्श केंद्र से विदा किया गया।
परिवार परामर्श केंद्र की भूमिका सराहनीय
इन मामलों में सुलह और समाधान में परिवार परामर्श केंद्र की टीम की सक्रिय भूमिका रही। मौके पर मौजूद रहे:
- प्रभारी म0उ0नि0 मधु यादव
- महिला आरक्षी मोनिका रानी
- महिला आरक्षी पिंकी
- महिला आरक्षी मोनिका कुमारी
- परामर्शदाता श्रीमती शशि प्रभा कौशल
- श्रीमती अंशु राजानी
परिवार परामर्श केंद्र की यह पहल समाज में पारिवारिक सौहार्द और रिश्तों को बचाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है, जिससे कई परिवारों में टूटन की कगार पर पहुंचे रिश्ते फिर से जुड़ रहे हैं।
0 Comments