Hot Posts

6/recent/ticker-posts

फर्जी ऑनलाइन गेमिंग गिरोह का भंडाफोड़, 16 साइबर ठग गिरफ्तार

संवाददाता: लखनऊ

लखनऊ। पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर के निर्देश पर साइबर ठगी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह व एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह के नेतृत्व में थाना गुडम्बा की संयुक्त पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी बेटिंग गेमिंग के ज़रिए भोले-भाले लोगों से ठगी करते थे।

पुलिस की छापेमारी में गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 1 करोड़ 7 लाख 50 हजार रुपये नगद, भारी संख्या में मोबाइल, लैपटॉप तथा पुराने नोट, जो टोकन के रूप में उपयोग किए जा रहे थे, भी बरामद हुए हैं।

पुलिस के अनुसार यह गिरोह ऑनलाइन गेमिंग व सट्टेबाजी के नाम पर लोगों को फंसाकर उनके बैंक खातों से रुपये उड़ा देता था। सभी अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

लखनऊ पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से साइबर ठगों के हौसले पस्त हो गए हैं। पुलिस अब इनसे जुड़े अन्य नेटवर्क की भी तलाश में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments