Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नशे में धुत चालक ने डंपर में मारी टक्कर, कार क्षतिग्रस्त

ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश, काकोरी

काकोरी। पारा कोतवाली क्षेत्र के काकोरी मोड़ पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक कार चालक ने नशे की हालत में तेज रफ्तार कार को डंपर में पीछे से टक्कर मार दी। यह हादसा एक मंदिर के सामने हुआ, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार संख्या UP 32 JV 6758 को चला रहा युवक पूरी तरह नशे में था। नियंत्रण खोने के कारण कार सीधे डंपर में जा भिड़ी, जिससे कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची मोहान रोड चौकी के प्रभारी सचिन कौशिक ने बताया कि चालक नशे में धुत था और गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।

पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर शराब पीकर वाहन चलाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे बड़ी दुर्घटनाएं होने का खतरा बना रहता है।

Post a Comment

0 Comments