स्टेट ब्यूरो हेड योगेंद्र सिंह यादव
जलालाबाद, 22 जुलाई।
श्रावण मास में श्रद्धालु कांवड़ियों की सेवा के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद जलालाबाद द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष शकील अहमद खान ने स्वयं उपस्थित होकर कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की और विशाल भंडारे का आयोजन कराया।
यह शिविर महाराणा प्रताप चौक/याकूबपुर चौराहे के पास स्थित कांवड़ कैंप में लगाया गया था, जहाँ पांचालघाट व घटियाघाट से गंगाजल लेकर गोलागोकर्णनाथ (छोटी काशी) की ओर जाने वाले कांवड़ियों का स्वागत किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष शकील अहमद ने सभी सभासदों और कर्मचारियों के साथ मिलकर कांवड़ियों की सेवा में पूर्ण समर्पण भाव से कार्य किया। शिविर में आने वाले हर श्रद्धालु को जलपान और प्रसाद उपलब्ध कराया गया।
सभासदों में शामिल रहे:
नीरज भारद्वाज, सोनू भारद्वाज, करतार सिंह, परवेज, फैसल, विनोद गुप्ता।
नगर पालिका परिषद के कर्मचारी भी रहे मौजूद:
नितिन शर्मा, सत्यम सिंह, राममोहन, मानवेंद्र सिंह, सुधीर राठौर, अजीत श्रीवास्तव, प्रतीक, अनवार, नीतेश कटियार, मोबिन शाह, रामशरण, सुधीर प्रताप सिंह, अभिषेक, तारणपाल, राहुल राठौर, श्यामू, अमित सक्सेना, प्रवेश पाण्डेय, धनपाल, इस्लाम, सुनील, पवन सक्सेना।
सभी ने श्रद्धा भाव से इस सेवा कार्य में भाग लिया और श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया। आयोजकों ने बताया कि ऐसे धार्मिक अवसरों पर नगर पालिका भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग करती रहेगी।
0 Comments