स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। जनपद में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ और अवैध शस्त्र के विरुद्ध अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने एक युवक को अवैध तमंचा 32 बोर और दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
गिरफ्तारी की संक्षिप्त जानकारी के अनुसार, आज दिनांक 27 जुलाई 2025 को समय लगभग 12:51 बजे पुलिस ने फैय्याज पुत्र फौजदार (उम्र करीब 20 वर्ष), निवासी वाजिदखेल, निकट कुरैशी मस्जिद, थाना कोतवाली को बरेली-सीतापुर हाईवे से करीब 100 मीटर दूरी पर गौशाला रोड के पास से गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा 32 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। इस संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 340/25, धारा 9/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे
- प्रभारी निरीक्षक: अश्वनी कुमार सिंह
- उप निरीक्षक: ललित शर्मा
- कांस्टेबल: गौरव सिंह (1750)
- कांस्टेबल: अर्जुन (2214)
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने का मजबूत संदेश गया है।
0 Comments