स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर। अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक युवक को सूजे से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक सूजा भी बरामद किया गया है।
घटना 26 जुलाई की है जब वादी ने थाना कोतवाली में तहरीर दी कि एक युवक ने उसके भाई को गालियाँ दीं और विरोध करने पर जान से मारने की नीयत से उसके सीने में सूजा घोंप दिया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और खून से लथपथ हो गया। घटना के बाद हमलावर भीड़ जुटने पर जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया।
इस प्रकरण में थाना कोतवाली पर मु०अ०सं० 339/2025 धारा 109 (1)/352/351(3) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली श्री अश्वनी कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 27 जुलाई को दोपहर लगभग 3 बजे बंका घाट पुल के पास से वांछित अभियुक्त अभय पाण्डेय पुत्र आत्माराम पाण्डेय (उम्र 23 वर्ष), निवासी मोहल्ला रेती, थाना रामचन्द्र मिशन, जनपद शाहजहाँपुर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक सूजा बरामद किया है। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल रहे:
- प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह
- उप निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह
- हेड कांस्टेबल बिजेन्द्र सिंह
- कांस्टेबल अमन कुमार
थाना कोतवाली पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और अपराध के खिलाफ भरोसा मजबूत हुआ है।
0 Comments