स्टेट ब्यूरो हेड: योगेन्द्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 18 जुलाई 2025।
बेसिक बैंकिंग सेवाओं और वित्तीय साक्षरता को लेकर जनपद शाहजहांपुर के भावलखेड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम इटौरिया में बैंक ऑफ बड़ौदा और क्रिसिल फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से एक मेगा जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत संचालित किया गया, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया।
कैंप का उद्घाटन करते हुए स्थानीय विधायक श्री अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि –
“हर व्यक्ति का बीमा सुरक्षा कवर होना आज की आवश्यकता बन गया है। आम जनता को छोटे-छोटे प्रीमियम पर बड़े लाभ मिल सकते हैं। ऐसे प्रयासों से लोगों की आर्थिक सुरक्षा मजबूत होगी।”
उन्होंने विशेष रूप से माइक्रो इंश्योरेंस योजनाओं – ₹20 के प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और ₹436 के प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का ज़िक्र करते हुए सभी ग्रामीणों से इसका लाभ लेने का आह्वान किया। विधायक ने क्रिसिल फाउंडेशन और आरबीआई के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे गांवों में वित्तीय जागरूकता बढ़ेगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा के अग्रणी जिला प्रबंधक श्री राधे रमन तिवारी ने उपस्थित ग्रामीणों को एटीएम कार्ड से मिलने वाले दुर्घटना बीमा, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैंक से जुड़कर लोग न केवल सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं बल्कि सुरक्षित भविष्य की दिशा में भी कदम बढ़ा सकते हैं।
नाबार्ड के DDM श्री प्रवेश गंगवार ने बैंक खातों में नियमित KYC अपडेट की आवश्यकता और इसके फायदों पर जानकारी दी।
क्रिसिल फाउंडेशन के क्षमता निर्माण अधिकारी श्री अजय मिश्रा ने बताया कि संस्था द्वारा वित्तीय साक्षरता केंद्रों के माध्यम से लोगों को साइबर क्राइम से बचाव, खाता खोलने की प्रक्रिया, तथा बचत की आदत को बढ़ावा देने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने दोहराया कि –
“हर व्यक्ति को कम से कम एक बैंक खाता अवश्य खुलवाना चाहिए, जिससे वह सरकार की सभी लाभकारी योजनाओं से जुड़ सके।”
कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो से श्री अमित सिंह, क्रिसिल फाउंडेशन केंद्र प्रबंधक उदयवीर सिंह, क्षेत्र समन्वयक अमोल सक्सेना, डेटा एंट्री ऑपरेटर मुस्कान जी, तथा लगभग 150 ग्रामीणों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अजय मिश्रा ने किया। ग्रामीणों ने भी जागरूकता अभियान की सराहना की और भविष्य में ऐसी और पहल की उम्मीद जताई।
0 Comments