Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कार्डियोलॉजी भवन का हुआ लोकार्पण, सीएम योगी ने दी प्रदेशवासियों को नई सौगात

ब्यूरो रिपोर्ट: जहीन खान ✍️

लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्डियोलॉजी भवन का भव्य लोकार्पण किया। लारी अस्पताल परिसर में बने इस अत्याधुनिक भवन में 92 बेड का ICU तथा 340 बेड वाला ऑर्थोपेडिक सुपर स्पेशियलिटी सेंटर शामिल है।

सीएम योगी ने इस अवसर पर स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया। इनमें शामिल हैं:

  • 300 बेड क्षमता वाला जनरल सर्जरी विभाग का नया भवन
  • 500 बेड का ट्रामा-2 भवन
  • 450 बेड वाला पाँच मंजिला डायग्नोस्टिक सेंटर
  • नया प्रशासनिक भवन
  • 14 कमरों वाला गेस्ट हाउस

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, "हार्ट अटैक की समस्या अब विकराल रूप ले रही है। ऐसे में कार्डियक मरीजों को तत्काल और उन्नत इलाज की आवश्यकता होती है।" उन्होंने कहा कि इस हाईटेक कार्डियोलॉजी भवन से मरीजों को त्वरित और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी व चिकित्सा विशेषज्ञ मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने इन सभी योजनाओं को प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य हित में एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में यूपी को देश का अग्रणी राज्य बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

Post a Comment

0 Comments