Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दुबग्गा में पुलिस गश्त की खुली पोल, सुरक्षित कॉलोनियों में चोरों का आतंक

ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश

दुबग्गा कोतवाली से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई दो बड़ी चोरी की घटनाओं ने पुलिस की गश्त व्यवस्था की पोल खोल दी है। एक ही रात में दो स्थानों पर हुई वारदातों ने इलाके में दहशत फैला दी है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पहली घटना सम्राट सिटी इटौली की है, जहां बाइक सवार तीन नकाबपोश अज्ञात चोरों ने एक किराना स्टोर का शटर तोड़कर दुकान में रखे करीब पंद्रह हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गए।

वहीं दूसरी वारदात बरावन कला इलाके में सामने आई, जहां वही नकाबपोश चोरों का गैंग एक अन्य दुकान को निशाना बनाकर पचासी हजार रुपये नकद समेत लाखों के सामान की चोरी कर फरार हो गया। यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि दुबग्गा कोतवाली से इतनी नजदीकी के बावजूद पुलिस की सक्रियता शून्य है। रात में गश्त नाम मात्र की होती है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं।

अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में कितनी तेजी से कार्रवाई करता है और आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिला पाता है या नहीं

Post a Comment

0 Comments