Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विश्व युवा कौशल दिवस पर मेरा युवा भारत शाहजहाँपुर ने आयोजित की संगोष्ठी: युवाओं ने जाना कौशल का महत्व

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहाँपुर में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में नेहरू युवा मंडल समिति महमदपुर आजमाबाद तथा जिला गंगा समिति के सहयोग से एक संगोष्ठी एवं व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन आर्य महिला इंटर कॉलेज के सभागार में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती शिल्पी गुप्ता, महानगर अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, द्वारा स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

अपने संबोधन में शिल्पी गुप्ता ने कहा—

"भारत युवाओं का देश है। उनमें असीम ऊर्जा और कौशल है, जिसे पहचानने और निखारने की आवश्यकता है। यही कौशल विकसित भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगा।"
साथ ही उन्होंने युवाओं से "एक पेड़ मां के नाम" लगाने का आग्रह करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।


पर्यावरण और जल संरक्षण पर मिला मार्गदर्शन

कार्यक्रम में GIZ के जल संसाधन सलाहकार अविरल सक्सेना ने युवाओं को सिंगल यूज प्लास्टिक से बचाव, पूजन सामग्री के अपशिष्टों के समुचित निष्पादन और जल संरक्षण के विषय में जानकारी दी।

डॉ. विनय सक्सेना, जिला परियोजना अधिकारी, ने युवाओं को गंगा के चार स्तंभ — अविरल गंगा, जन गंगा, ज्ञान गंगा और अर्थ गंगा की अवधारणा से परिचित कराते हुए बेस्ट से बेस्ट बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।


युवा बनें रोजगारदाता, न कि केवल नौकरी तलाशने वाले

अरविंद मिश्रा, बाल कल्याण समिति सदस्य, ने युवाओं को प्रेरित किया कि वे अपने भीतर छुपे कौशल को पहचानें और स्वावलंबी भारत, स्वदेशी वस्तुओं एवं कुटीर उद्योग की ओर अग्रसर हों।

राम औतार त्रिपाठी, प्रभारी अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, ने कहा कि—

"युवा ही देश का भविष्य हैं। उन्हें आत्मनिर्भर बनकर भारत को आगे ले जाना है।"

सहकार भारती से अभिनव कश्यप ने सामूहिक रोजगार को बढ़ावा देने की बात करते हुए सहकारिता स्वीकारने का संदेश दिया।


कौशल का मूल अनुभव में

मुकेश परिहार, परिवार न्यायालय परामर्शदाता, ने कहा कि कौशल केवल डिग्रियों से नहीं, अनुभव व कार्य करने की प्रक्रिया से आता है।

मुनीश सिंह परिहार, बाल कल्याण समिति सदस्य, ने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने हुनर को रोजगारपरक बनाएँ और विशिष्टता की ओर बढ़ें।


माय भारत पोर्टल और अवसरों की जानकारी

जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने माय भारत पोर्टल पर उपलब्ध अवसरों की जानकारी देते हुए युवाओं को कौशल विकास, पर्यावरण संरक्षण, नदी संरक्षण और सामाजिक समरसता के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा—

"हर युवा कौशल के माध्यम से न केवल रोजगार प्राप्त करे, बल्कि रोजगार देने की दिशा में भी बढ़े।"


अन्य वक्ताओं की प्रेरणादायक बातें

वरिष्ठ समाजसेवी शिवनंदन सागर ने युवाओं को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग और आत्मनिर्भर भारत की ओर प्रेरित किया।

प्रधानाचार्या पूनम रानी ने कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बताते हुए सभी अतिथियों व विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया और युवाओं को कौशल से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर कई बालिकाओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए, जिन्हें अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।


सफल आयोजन में रहा सभी का योगदान

कार्यक्रम का संचालन विनय कुमार सक्सेना द्वारा किया गया और हिमांशु सक्सेना, अमित कुमार, सुमित मिश्रा, राजेश कश्यप तथा विद्यालय स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा।

यह आयोजन युवाओं को कौशल, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रनिर्माण के प्रति सजग करने की दिशा में एक सार्थक पहल रहा।

Post a Comment

0 Comments