स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
दिनांक 15 जुलाई 2025, शाहजहाँपुर — उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रदत्त अनुमति के क्रम में डीएम कंपाउंड स्थित ईवीएम वेयरहाउस को आज राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला गया। यह कार्य जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह तथा उप निर्वाचन अधिकारी रजनीश कुमार मिश्र की देखरेख में संपन्न हुआ।
इस प्रक्रिया के अंतर्गत वेयरहाउस के द्वितीय तल पर सुरक्षित रखे गए वीवीपैट को प्रथम तल पर शिफ्ट किया गया, ताकि द्वितीय तल के फर्श की मरम्मत का कार्य कराया जा सके।
इस महत्वपूर्ण कार्य के सतत पर्यवेक्षण हेतु उप जिलाधिकारी न्यायिक पुवायां जीत सिंह तथा उप जिलाधिकारी न्यायिक सदर प्रियंका चौधरी को विशेष दायित्व सौंपा गया है।
निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं सुरक्षित रखरखाव को सुनिश्चित करने हेतु यह कार्यवाही पूरी सतर्कता एवं राजनीतिक दलों की मौजूदगी में संपन्न कराई गई।
0 Comments