स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। जनपद के जलालाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम खण्डहर में सफाई व्यवस्था को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) से जुड़ी महिला कार्यकर्ता मालती देवी ने गाँव की बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए तो उन्हें धमकियां मिलनी शुरू हो गईं। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जिलाधिकारी शाहजहांपुर को शिकायती पत्र भेजकर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मालती देवी अपने गांव खण्डहर में भ्रमण कर रही थीं, तभी उन्होंने गांव की गलियों और नालियों में भारी गंदगी देखी। उन्होंने इसकी सूचना एक मीडिया कर्मी को दी ताकि समस्या को उजागर किया जा सके। इसी दौरान सफाई कर्मचारी अमर सिंह व सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और कथित तौर पर महिला से अभद्र व्यवहार करने लगे।
मालती देवी का आरोप है कि सफाईकर्मियों ने साफ तौर पर कहा कि उन्हें सरकार से ₹51,000 मिलते हैं लेकिन वे खुद सफाई नहीं करेंगे, बल्कि ₹5,000 में एक प्राइवेट लड़के को यह काम सौंपते हैं। जब महिला ने इस गैरजिम्मेदाराना रवैये पर आपत्ति जताई तो उन्हें पुलिस प्रशासन, ग्राम प्रधान और नेताओं से अपनी गहरी पहुँच का हवाला देते हुए धमकाया गया।
इतना ही नहीं, मालती देवी ने आरोप लगाया कि सफाईकर्मी सुनील कुमार ने ग्राम सिमराखेड़ा निवासी सुरेश कठेरिया से फोन पर धमकी दिलवाई कि अगर ज्यादा ‘नेता नगरी’ की तो जान से मार देंगे और हरिजन एक्ट में फंसा देंगे।
इस पूरे मामले को लेकर मालती देवी ने मुख्यमंत्री कार्यालय, लखनऊ एवं जिलाधिकारी शाहजहांपुर को लिखित शिकायत भेजकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
वर्तमान में यह मामला प्रशासन के संज्ञान में आ चुका है और ग्रामीणों में भी सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी देखी जा रही है। अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस प्रकरण में क्या कार्रवाई की जाती है।
0 Comments