स्टेट ब्यूरो हेड: योगेन्द्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर। अपराधियों पर सख्ती और अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कलान पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक युवक को 315 बोर के देशी तमंचे और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई 11 जुलाई 2025 को सुबह 10:35 बजे मिलकिया तिराहे से ग्राम मिलकिया जाने वाली सड़क पर करीब 100 मीटर की दूरी पर की गई। अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान माननीय न्यायालय भेजा गया।
थाना कलान पुलिस की सतर्कता और कार्यकुशलता से क्षेत्र में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कड़ा संदेश गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय ने टीम की सराहना की है और अभियान को और तेज़ करने के निर्देश दिए हैं।
0 Comments