Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की निःशुल्क कोचिंग का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर, 31 जुलाई। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को जीएफ कॉलेज, शाहजहांपुर में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत आयोजित निःशुल्क कोचिंग सत्र 2025-26 का विधिवत उद्घाटन किया। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित इस कोचिंग कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर एवं माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

योजना के अंतर्गत यूपीएससी, पीसीएस, नीट, जेईई जैसी परीक्षाओं की तैयारी
इस योजना के अंतर्गत छात्रों को यूपीएससी, यूपीपीसीएस, नीट, जेईई तथा विभिन्न एकदिवसीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग दी जाएगी, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली छात्र उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें।

जिलाधिकारी ने दिए सफलता के सूत्र
इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सफलता केवल कोचिंग से नहीं बल्कि मेहनत, रणनीति और समय प्रबंधन से मिलती है। उन्होंने छात्रों को पढ़ाई का टाइम टेबल बनाने, विषयवस्तु की पुनरावृत्ति 48 से 72 घंटे के भीतर करने और पाठ्यक्रम के अनुसार तैयारी करने की सलाह दी।

हर सप्ताह अफसर देंगे मार्गदर्शन, हाइब्रिड मोड की व्यवस्था
जिलाधिकारी ने बताया कि कोचिंग को हाइब्रिड मोड में संचालित किया जाएगा ताकि जो छात्र किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो पाएं, वे ऑनलाइन माध्यम से भी पढ़ सकें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि हर सप्ताह एक अधिकारी कोचिंग में आकर छात्रों को मार्गदर्शन देगा। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे पहले दिन से ही पूरी गंभीरता और मनोयोग से तैयारी शुरू करें।

सीडीओ ने दी डिजिटल संसाधनों के उपयोग की सलाह
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने विद्यार्थियों को पढ़ाई की रणनीति और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स जैसे यूट्यूब आदि के माध्यम से स्मार्ट अध्ययन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह डिजिटल युग है, और सीखने के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं है। जिज्ञासा, नियमितता और लक्ष्य के प्रति समर्पण ही सफलता की कुंजी है।

उद्घाटन समारोह में गणमान्यजन रहे उपस्थित
इस अवसर पर जीएफ कॉलेज के प्राचार्य प्रो. मोहसिन हसन खान, वरिष्ठ कोषाधिकारी अमरेश बहादुर पाल, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के इस नए सत्र की शुरुआत ने जिले के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं में एक नई उम्मीद और ऊर्जा का संचार किया है।

Post a Comment

0 Comments