Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अमीनाबाद मेडिसिन मार्केट में FSDA की बड़ी छापेमारी, नॉरकोटिक्स दवाओं के अवैध कारोबार पर कसा शिकंजा

ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश, लखनऊ

लखनऊ के अमीनाबाद स्थित प्रसिद्ध मेडिसिन मार्केट में आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। नॉरकोटिक्स औषधियों के अवैध कारोबार की शिकायत पर यह छापेमारी की गई, जिससे दवा बाजार में हड़कंप मच गया।

कार्रवाई के दौरान ‘न्यू मंगलम एजेंसी’ को मौके पर ही बंद करा दिया गया। फर्म के प्रोपराइटर कोमल शुक्ला से जवाब तलब किया गया है। साथ ही ‘मारुति ड्रग एजेंसी’ से 4 संदिग्ध दवाओं के नमूने लिए गए हैं।

FSDA अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि संबंधित फर्में दवाओं के विक्रय से जुड़े सभी अभिलेख जल्द उपलब्ध कराएं, अन्यथा उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।

बताया जा रहा है कि यह अभियान आने वाले दिनों में और भी सख्ती के साथ जारी रहेगा, जिससे नकली, प्रतिबंधित या अवैध तरीके से बिक रही दवाओं की बिक्री पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।

FSDA की इस कार्रवाई से दवा कारोबारियों में हड़कंप है, वहीं आम जनता में राहत का भाव देखने को मिला है।

Post a Comment

0 Comments