ब्यूरो रिपोर्ट: जहीन खान ✍️
हरदोई जनपद के पिहानी थाना क्षेत्र में दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है।
गुरुवार को हरियावां थाना क्षेत्र के कटिघरा गांव निवासी कमलेश पुत्र राधेश्याम ने पिहानी थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी कछियन पुरवा गांव निवासी कौशल पुत्र झब्बूलाल के साथ की गई थी।
कमलेश ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। पति कौशल समेत पांच लोगों ने मिलकर मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया और मुख्य आरोपी पति कौशल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल ने बताया कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में दहेज प्रथा के खिलाफ सख्त संदेश गया है।
0 Comments