Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सीतापुर: सांप के काटने से 11 साल के इकलौते बेटे की मौत, मां के साथ सो रहा था मासूम

मृतक धैर्य त्रिवेदी (फाइल फोटो)

ब्यूरो चीफ: अमित गुप्ता, सीतापुर ✍️

सीतापुर जिले के महोली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नेकपुर गांव में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर के बेड पर मां के साथ सो रहे 11 वर्षीय इकलौते बेटे की सांप के डसने से मौत हो गई। मासूम की असमय मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

जानकारी के अनुसार, धैर्य त्रिवेदी पुत्र बृज किशोर त्रिवेदी रात करीब 2 बजे अचानक पेट में तेज दर्द की शिकायत करते हुए उठ खड़ा हुआ। परिजनों को लगा कि कुछ साधारण समस्या है, लेकिन जब उसकी हालत बिगड़ने लगी, तो वह उसे उरदौली स्थित बंगाली अस्पताल ले गए।

वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर विशाखा विश्वास ने परीक्षण के दौरान धैर्य के हाथ पर सांप के काटने के निशान पाए और तत्काल उपचार शुरू किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई।

इसके बाद जब घर में तलाशी ली गई तो बेड के नीचे गड़ार प्रजाति का सांप मिला, जिसे परिजनों ने मौके पर ही मार डाला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

परिजनों के मुताबिक धैर्य ही परिवार का इकलौता चिराग था। उसकी मौत के बाद मां की हालत बदहवास है और परिवार पर गहरा दुख छाया हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित सहायता देने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments