स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
आज दिनांक 27.08.2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहाँपुर द्वारा थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत स्थित मसूरी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के Annual Function (वार्षिक उत्सव) में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं स्वागत गीत के साथ हुआ। मंच पर बच्चों ने अपनी कला, नृत्य, संगीत, नाटक और देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मंच से संबोधित करते हुए बच्चों की रचनात्मकता, प्रतिभा और अनुशासन की सराहना की। महोदय द्वारा बच्चों को भविष्य में समाज एवं राष्ट्र निर्माण हेतु सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि—
“आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं, यदि वे सही दिशा और अनुशासन में आगे बढ़ें तो देश और समाज की प्रगति निश्चित है।”
*कार्यक्रम के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बच्चों के साथ इंटरैक्टिव सेशन (संवाद कार्यक्रम) भी किया। इस दौरान उन्होंने उन्हें—*
• साइबर क्राइम से बचाव के सरल उपाय,
• यातायात नियमों के पालन की महत्ता,
• तथा महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण जैसे गंभीर और प्रासंगिक विषयों पर जागरूक किया।
उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल सोच-समझकर करें, किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और साइबर क्राइम की स्थिति में तत्क्षण पुलिस से संपर्क करें। साथ ही उन्होंने यातायात नियमों का पालन करते हुए स्वयं सुरक्षित रहने और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का संदेश दिया।
विद्यालय प्रबंधन एवं अभिभावकों ने श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उन्हें जीवन के मूल्यवान पहलुओं के प्रति सजग बनाते हैं।
*सम्पूर्ण कार्यक्रम उत्साह, उल्लास और प्रेरणादायक वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर, थाना सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।*
0 Comments