स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍️
श्रीमान पुलिस अधीक्षक, शाहजहाँपुर महोदय के कुशल निर्देशन, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण तथा श्रीमान प्रभारी निरीक्षक, थाना रोजा, जनपद शाहजहाँपुर के नेतृत्व में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान एवं अपराध में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांक 16.08.2025 को थाना रोजा पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 08.05.2025 को थाना रोजा पर मु0अ0सं0 268/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम मुजम्मिल आदि 03 नफर के विरुद्ध पंजीकृत हुआ था, जिसमें 25000 रुपये का इनामिया वांछित अभियुक्त मुजम्मिल पुत्र मनव्वर बेग निवासी ग्राम भटपुरा रसूलपुर थाना सिंधौली जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 45 वर्ष को आज दिनांक 16.08.2025 को समय 10.55 बजे मुखबिर की सूचना पर थाना रोजा क्षेत्र के मुकरमपुर स्थित शराब के ठेके से 100 मीटर पहले से गिरफ्तार किया गया । अभियोग के विवेचक थाना प्रभारी, से0म0 दक्षिणी, जनपद शाहजहाँपुर द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । इस प्रकार उक्त अभियोग में 02 नफर अभियुक्तगण जुनैद पुत्र मकसूद एवं फईम पुत्र नसीम निवासीगण मो0 लोधीपुर थाना रौजा जनपद शाहजहाँपुर व फईम पुत्र नसीम निवासी मोहल्ला लोधीपुर थाना रौजा जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 42 वर्ष को गिरफ्तार किया जा चुका है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण : -*मुजम्मिल पुत्र मनव्वर बेग निवासी ग्राम भटपुरा रसूलपुर थाना सिंधौली जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 45 वर्ष
*गिरफ्तारी का स्थान व समय : -* दिनांक 16.08.2025 समय 10.55 बजे,मुकरमपुर स्थित शराब के ठेके से 100 मीटर पहले
*पंजीकृत अभियोग का विवरण :-*मु0अ0सं0 268/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना रोजा, जनपद शाहजहाँपुर
*अपराधिक इतिहासः-*मु0अ0सं0 480/2024 धारा 127(2)/309(4)/331(4)/351(3)/317(2) बी.एन.एस. थाना रोजा, जनपद शाहजहाँपुर मु0अ0सं0 570/14 धारा 3/5/8 गोवध अधि0 थाना सिधौली शाह0 मु0अ0सं0 337/13 धारा 5/8 गोवध अधि0 थाना सिधौली शाह0 मु0अ0सं0 268/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना रोजा, जनपद शाहजहाँपुर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री राजीव कुमार, थाना रोजा, शाहजहाँपुर ।
2. उ0नि0 श्री मनोज कुमार,सर्विलांस सेल प्रभारी, शाहजहाँपुर मय टीम ।
3. उ0नि0 श्री सागर, थाना रोजा,शाहजहांपुर ।
4. उ0नि0 श्री शम्भू दयाल भार्गव,थाना रोजा,शाहजहांपुर
5. हे0का0 हरनाम सिंह, थाना रोजा, शाहजहाँपुर ।
6. कां0 2308 कप्तान कुमार, थाना रोजा, शाहजहाँपुर
7. का0 2227 अरुण तोमर,थाना रोजा,शाहजहांपुर ।
0 Comments