Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सरस्वती बालिका विद्या मंदिर बिसवां में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

ब्यूरो चीफ: अमित गुप्ता, सीतापुर

सीतापुर। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, पुरवारी टोला, बिसवां में आज दिनांक 15 अगस्त 2024 को 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8:30 बजे ध्वजारोहण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसे माननीय श्री राजाराम गुप्ता ने संपन्न किया। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती रजनी गुप्ता व सदस्य श्री राम प्रताप भी उपस्थित रहे।

छात्राओं ने संस्कृत भाषा में भाषण, गीत, कविता एवं नृत्य प्रस्तुत कर देशभक्ति का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को याद करते हुए उनके त्याग और बलिदान की प्रेरक कहानियां सुनाईं।

इस मौके पर विद्यालय की मेधावी छात्राओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए। छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए श्रीमती नूपुर श्रीवास्तव ने विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान के बारे में विस्तार से बताया।

माननीया प्रधानाचार्या ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से राष्ट्रहित में योगदान देने और जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया। पूरे विद्यालय परिसर में देशभक्ति की गूंज और तिरंगे की शोभा देखते ही बन रही थी।

कार्यक्रम के अंत में सभी छात्राओं को लड्डू वितरित कर समारोह का समापन किया गया।

Post a Comment

0 Comments