संवाददाता: सत्यपाल सिंह
स्थान: लखनऊ
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के किसान पथ पर सोमवार को एक चलती स्कूटी में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और समय रहते स्कूटी सवार सुरक्षित बच निकला।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूटी किसान पथ पर चल रही थी तभी अचानक इंजन से धुआं निकलने लगा और कुछ ही सेकंड में आग की लपटें उठने लगीं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत स्कूटी सवार को बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचा। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
पुलिस का कहना है कि स्कूटी में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी हो सकती है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।
▶️ मुख्य तथ्य:
किसान पथ पर चलती स्कूटी में लगी आग।
स्कूटी सवार सुरक्षित, कोई हताहत नहीं।
दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू।
कारणों की जांच में जुटी पुलिस।
0 Comments